भभुआ, अप्रैल 19 -- भगवानपुर। भीषण गर्मी में प्रखंड मुख्यालय चौक के सोन नहर पथ पर मिनी पानी टंकी की कमी खल रही है। खिरी में स्थित बैंक, थाना, प्रखंड, अंचल कार्यालय भी पड़ता है, जहां गर्मी के मौसम में चापाकल की मरम्मत नहीं होने और भूजल स्तर खिसकने से हर साल पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है। इससे मुंडेश्वरी आने-जानेवाले श्रद्धालु और दुकानदारों के अलावा उक्त दफ्तरों में काम के लिए आने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। बांध बन जाता तो भू जलस्तर ठीक रहता भगवानपुर। प्रखंड के जवाढ़खोह से निकलने वाली सुवरा नदी के पड़री के पास सुवरा नदी का दायां बांध बन जाता तो गर्मी के मौसम में भू-जल स्तर खिसकने की समस्या से निजात मिल जाती। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुवरा दांया बांध बनने से प्रखंड में गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाले जल संकट की समस्या दूर हो जाती। इससे...