गिरडीह, दिसम्बर 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड क्षेत्र के गांवों में कोहरा व शीतलहर के बाद बढ़ती कनकनी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती सर्द हवा व कनकनी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। इधर, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा कुमारी ने सोमवार को देवरी प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों के पास अलाव जलाने की मांग प्रशासन के अधिकारियों से की। कहा कि कड़ाके की ठंड में अलाव व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रखंड चौक के पास सोमवार देर शाम तक अलाव की व्यवस्था कर रात्रि चौपाल का आयोजन कर पार्टी कार्यक्रम की जानकारी दी। मौके पर संदीप कुमार, गणेश कुमार, सागर कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...