सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- डुमरी कटसरी। मतदान की समाप्ति के बाद जीत-हार की चर्चा शुरू हो गई है।प्रखंड क्षेत्र में हुई वोटिंग के आलोक में चौक-चौराहों पर शिवहर के भावी विधायक का आकलन शुरू है। लोगो का मानना है कि बसपा की मजबूत स्थिती राजद के लिए हानिकारक हो सकता है।इसी तरह जनसुराज जदयू के लिए। लेकिन अंततः लड़ाई राजद एवं जदयू के बीच ही है। विभिन्न एजेंसियों द्वारा किये गए एक्जिट पोल का विश्लेषण दोनो उम्मीदवार के समर्थकगण अपने-अपने पक्ष में कर रहे है।सबों को 14 नवम्बर का वेसब्री से इंतजार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...