मधेपुरा, जुलाई 10 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। महागठबंधन के आह्वान पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीनिया और घैलाढ़ बाजार के चौराहों पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार मंडल के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं के अलावा महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने घैलाढ़ बाजार की सभी दुकानें बंद करायी। राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम रहने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर एक बजे के बाद से स्थिति सामान्य होने लगी और लगभग दो बजे से बाजार की दुकानें भी खुलने लगी। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि राजनारायण यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गहन मतदाता पुनरीक्षण पर विरोध जताया। राजद युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव ने इसी बड़ी धांधली करार दिया। मौके...