सहरसा, नवम्बर 8 -- सहरसा। सोनवर्षा राज क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही चुनावी हार-जीत के आकलन का खेल प्रारंभ हो गया है।मुख्य बाजार सहित चौक चौराहे व चाय की दुकान हो या ग्रामीण चौपाल, हर जगह एनडीए एवं महागठबंधन के प्रत्याशी का जीत-हार का आकलन मतदाता करने में लगे हुए हैं।सभी के द्वारा अपने चेहते प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े को टटोलने में हर कोई लगा है। सभी दलों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की बढ़त होने की बात कह रहे हैं। ज्ञात हो कि इस प्रकार के आकलन को खेल 14 नंवबर को सुबह तक चलेगा जब तक मतगणना का कार्य पूरा न हो जाए। दूसरी ओर मतदान के बाद मतदाता चुप बैठे हुए हैं। जिसके कारण विभिन्न दल के कार्यकर्ताओं को सही आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है।जाति समीकरण के तहत सभी अपनी-अपनी जीत पक्की करने की बात क...