जमुई, दिसम्बर 5 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसपी ने बताया कि 6 दिसंबर को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। कहीं से भी कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए तैयारी की गई है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावे सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...