दरभंगा, जून 21 -- दरभंगा। मुंबई के मीरा रोड स्थित बाबा विद्यापति चौक पर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के क्रम में मिथिलावासियों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इस अभियान के महाराष्ट्र के प्रभारी सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर शामिल हुए। सांसद ने कहा कि मुंबई जैसे आधुनिकता की नगरी में बाबा विद्यापति के नाम पर स्थित चौक तथा बाजार को देखकर गर्व महसूस हो रहा है। इस चौक के सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण के साथ इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए महाराष्ट्र सरकार के स्तर पर यथाशीघ्र ठोस पहल करेंगे। मौके पर शंकर झा, शशि ठाकुर, रामशंकर झा, संजय राय, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...