अल्मोड़ा, अप्रैल 23 -- म्यर चौकोट सामाजिक व विकास परिषद स्याल्दे की ओर से 25 व 26 अप्रैल को चौकोट महोत्सव होगा। समिति के अध्यक्ष हृदेश मेहरा ने बताया कि महोत्सव में लोक संस्कृति पर आधारित झाकियां निकाली जाएंगी। पुरस्कार वितरण, चौकोट एकता मैराथन दौड़, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आदि कार्यक्रम होंगे। विनोद नदी के स्वच्छता व संरक्षण पर गोष्ठी भी होगी। कहा कि मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा व विधायक सल्ट महेश जीना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...