नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड कायम किया। लाइव मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के कई शॉट पर कैमरा उनकी गर्लफ्रेंड की तरफ भी जा रहा था, जोकि उनका सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी लगाने के बाद हार्दिक ने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को फ्लाइंग किस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार्दिक पांड्या ने अपना सातवां अर्धशतक सिर्फ 16 गेंदों में बनाया। यह यु...