कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल थाने के तिल्हापुर गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को वह पत्नी मालती देवी के साथ फसलों में खाद डालने गया था। लौटते समय गांव के चौराहे पर दबंग गाली गलौज करने लगा। विरोध किया तो कुछ देर बाद दो भाइयों को साथ धारदार हथियार और तमंचा में घर पहुंचकर हमलावर हो गए। उस समय पत्नी संग खुद को कमरे में कैदकर जान बचाई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में निरोधात्मक कार्रवाई की थी। आरोप है कि उसी रंजिश को लेकर वह शनिवार को दंपती के परचून की दुकान पहुंचकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने सोमवार को सीओ से मामले की शिकायत की है। सीओ अभिषेक सिंह ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...