मेरठ, जून 5 -- मेरठ। सदर बाजार की आबूलेन चौकी के निकट 10-12 नकाबपोशों ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक ने अपने बहनोई पर हमला करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। सरधना के ग्राम कमरा नवाबान निवासी आस मोहम्मद उर्फ आशू बुधवार को मेरठ आया था। दोपहर करीब 12 बजे जब वह बेगमपुल के पास स्थित सांई मंदिर पहुंचा तभी मुंह पर कपड़ा बांधे 10-12 युवकों ने उस पर हमला कर दिया। वह जान बचाकर भागा लेकिन हमलावरों ने दबोच लिया और मारपीट कर दी। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर भाग गए। आस मोहम्मद ने पुलिस को सूचना दी। आस मोहम्मद ने एक हमलावर की पहचान अपने बहनोई के रूप में की, जो यूपी पुलिस में है और शामली में तैनात चल रहा है। आस मोहम्मद ने बताया कि उसका बहनोई से मुकदमा चल रहा है। एसएचओ मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि आस मोहम्मद के चोट लगी है लेकिन मामला संदिग्ध है...