गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- लोनी। रोडरेज में जांच के लिए लोनी बॉर्डर थाने की गुलाब वाटिका चौकी पहुंचे किशोर पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर मारपीट की। केशवनगर निवासी कमलेश मौर्या ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके 17 वर्षीय बेटे की बाइक से टक्कर लगने को लेकर एक 14 वर्षीय किशोर से कहासुनी हो गई थी। मामले में जांच के लिए पुलिस ने गुलाब वाटिका चौकी बुलाया था। 15 दिसंबर को बेटा चौकी पर पहुंचा तो गेट पर दूसरे किशोर व उसके चार साथियों ने उससे मारपीट की। गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी। बेटे के शोर मचाने पर पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...