बहराइच, सितम्बर 6 -- बहराइच। डीएम अक्षय त्रिपाठी व एसपी आरएन सिंह ने थाना पयागपुर के बभनियावां में नवनिर्मित पुलिस चौकी का बच्चे से फीता कटवाकर उद्घाटन किया। अधिकारियों ने बताया कि नई पुलिस चौकी स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। चौकी के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित होगी तथा आपातकाल की स्थिति में लोगों को नजदीकी पुलिस चौकी से सहायता मिल सकेगी। चौकी के निर्माण से अपराध की रोकथाम में भी पुलिस चौकी की भूमिका अहम होगी। डीएम ने कहा कि क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बेहतर होने से क्षेत्र का विकास भी बेहतर ढंग से हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...