देवघर, नवम्बर 15 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक चौकीदार के साथ रंगदारी मांगने के साथ मारपीट की गयी है। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुंडा थाना में कार्यरत चौकीदार ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक युवक ने रोक लिया। चौकीदार ने आरोप लगाया उससे रंगदारी की मांग की गयी और विरोध करने पर मारपीट की गयी। पीड़ित चौकीदार ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी, उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास छानबीन कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। उसी दौरान संदिग्धों की पहचान के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...