भागलपुर, जनवरी 28 -- बिहपुर थाना परिसर में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत प्रसाद वितरण के दौरान गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि थाना में पदस्थापित चौकीदार के साथ सअनि विद्यानंद तिवारी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली-गलौज की और दुर्व्यवहार किया। इस घटना से आहत सभी चौकीदार एकजुट हो गए और मंगलवार को बिहपुर डाकबंगला परिसर में बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर सभी चौकीदार उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि उनके साथ आए दिन इस तरह का अपमानजनक व्यवहार किया जाता है, जिससे उनका आत्मसम्मान लगातार आहत हो रहा है। चौकीदारों ने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष के साथ-साथ आरक्षी अधीक्षक से भी की जाएगी, ताकि दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई हो सके। सअनि विद्यानंद तिवारी ने अपने ऊपर लगाए ...