देवरिया, अगस्त 20 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज की अध्यक्षता में चौकीदार संग पुलिस कर्मियों की बैठक हुई। थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को उनके कर्तव्य और अधिकार के बारे में जानकारी दी। उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। श्री सरोज ने कहा कि चौकीदार सुरक्षा व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्हें बिना किसी झिझक अपनी समस्याएं और गांव में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी तत्काल बीट पुलिस कर्मी को देनी चाहिए। बैठक के बाद थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज, दरोगा सुरेंद्रनाथ तिवारी व जय सिंह यादव समेत पुलिसकर्मियों और चौकीदार ने कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान कांस्टेबल संजय कुमार यादव, पीयूष सिंह, कृष्णदेव साहनी, मजहर अली, संदीप, संतोष गोंड और छेदी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...