साहिबगंज, जून 6 -- साहिबगंज। जिला में चौकीदार बहाली का परिणाम घोषित कर दिया गया है और मेधा सूची सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया। जिला प्रशासन ने चौकीदार सीधी भर्ती (विज्ञापन संख्या- 01/2024) के तहत आयोजित लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। लिखित परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी को तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा 07 से 12 अप्रैल के बीच विभिन्न चरणों में हुई थी। इन दोनों परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची अब प्रकाशित की गई है, जिसे कोई भी अभ्यर्थी एनआईसी के बेवसाइट पर जाकर देख सकता है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची पूरी तरह से औपबंधिक है। यदि किसी भी स्तर पर त्रुटि या अयोग्यता की पुष्टि होती है, तो चयन/नियुक्ति समिति को अभ्यर्थिता रद्द या संशोधित करने का अधिका...