रांची, अगस्त 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। अनारक्षित पद के 155, एसटी के 94, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दो समेत कुल 251 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। रांची जिला प्रशासन की वेबसाइट ranchi.nic.in पर रिजल्ट का प्रकाशन किया गया है। जारी रिजल्ट में कहा गया है कि कई अभ्यर्थी परीक्षा प्रक्रिया के खिलाफ हाईकोर्ट गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में रिजल्ट प्रभावित हो सकता है। मेरिट लिस्ट में किसी प्रकार की त्रुटि या टंकण त्रुटि के सुधार का अधिकार नियुक्ति समिति के पास सुरक्षित रहेगा। सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा। चिकित्सकीय परीक्षण परिणाम के आधार पर परीक्षा फल प्रभावित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...