उरई, दिसम्बर 5 -- कोटरा। कस्बा कोटरा के मुहल्ला गांधी नगर में गुरुवार देर रात को प्राइवेट चौकीदार ने घर के ही बरामदे में साफी से फांसी लगा ली जिसमें दम घुटने से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उसका शव लटका देख परिवार में रोना पीटना मच गया। घटना की वजह के बारे में परिजन कुछ नहीं बता पाए हैं जबकि अधेड़ कस्बे के बाहर निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में रात के समय चौकीदारी करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कस्बा कोटरा के मोहल्ला गांधी नगर में 55 वर्षीय किसान सुरेंद्र कुमार खेती किसानी करता था इसके अलावा वह रात के समय कस्बे के बाहर बना रहे निर्माण दिन गेस्ट हाउस में चौकीदारी भी करता था जिसके चलते गुरुवार रात को उसने पत्नी शांति देवी, पुत्र अखिलेश के साथ खाना खाने के बाद सोने चला गया था। घर में कुछ देर बाद पत्नी व पुत्र सो गए तो सुरेंद...