गोड्डा, अप्रैल 22 -- पथरगामा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय पथरगामा परिसर में बोदरा के चौकीदार 58 वर्षीय सुग्रीव पासवान के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। पथरगामा सी ओ कोकिला कुमारी, बीडीओ नितेश कुमार गौतम की मौजूदगी में आयोजित शोकसभा में प्रखंड व अंचल कर्मी शामिल हुए। जहां चौकीदार स्व पासवान के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।बताया गया कि चौकीदार 1997 में योगदान दिया था। इनकी दो वर्ष बची थी। रविवार की रात्रि गोड्डा में इलाज के दौरान चौकीदार का निधन हो गया। चौकीदार कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। शोकसभा के मौके पर सी आई उमेश वैद्य, बीपीओ डॉमिनिक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बाबूलाल पंडित, राजीव साह, मुकेश मंडल सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...