कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाद। कोतवाली क्षेत्र हिसामपुर बहरेमऊ गांव में नियुक्त पुलिस विभाग के चौकीदार सुनील कुमार ने बताया कि छह नवम्बर की शाम गांव निवासी एक ही परिवार के कुछ लोग आपस में गाली-गलौज करते हुए झगड़ा कर रहे थे। इससे गांव का माहौल खराब हो गया था। चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने एक पक्ष से रामनाथ, उसके बेटे अभिमन्यु व दूसरे पक्ष से करन तथा उसकी मां सुनीता के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट में जख्मी लक्ष्मी पुत्री देवनाथ व उसकी मां सुनीता, विपक्षी अभिमन्यु का मेडिकल करा दिया गया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...