समस्तीपुर, अगस्त 18 -- समस्तीपुर। सूबे में शराबबंदी कानून लागू है, यानी यहां पर शराब पीना और शराब की बिक्री करना दोनों अपराध है। लेकिन फिर भी अवैध रूप से शराब की तस्करी जारी है और खुद पुलिसकर्मी ही इस कानून को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पटोरी थाना के चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में चौकीदार को खुलेआम शराब ले जाते और ग्लास में परोसते हुए देखा जा रहा है। चौकीदार का शराब के साथ दो वीडियो वायरल हुआ है। एक वायरल वीडियो में चौकीदार अपने कमर में विदेशी शराब की बोतल लगाए नजर आ रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में वह डिस्पोजल गिलास में शराब का पैग बनाते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करती है। वीडियो में दिख रहे शख्स की...