रामपुर, जुलाई 8 -- घर से मजदूरी करने के लिए जा रहा एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भर्ती घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। केमरी थाना क्षेत्र के गांव नारायण नगला निवासी और वहां के चौकीदार फरमान शाह का बीस वर्षीय बेटा बाबू दिहाड़ी मजदूरी करता है। सोमवार सवेरे वह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला और केमरी रेलवे स्टेशन से काठगोदाम जा रही ट्रेन पर सवार हो गया। बिलासपुर में राधे निवास कॉलोनी के पास वह चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी नागरिक की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। घायल के सिर में गंभीर चोट लगी थी और नाक व मुंह से बार-बार खून की उल्टियां हो रही थीं।...