लखीमपुरखीरी, जून 21 -- नवागत इंस्पेक्टर ने मैगलगंज क्षेत्र के सभी चौकीदारों को बुलाकर बैठक की। जिसमें चौकीदारों को उनके कर्तव्यों, दायित्वों एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने स्थानीय सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी एवं मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए मुखबिर तंत्र का सक्रिय रहना अत्यंत आवश्यक है। सभी चौकीदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और समय से सूचनाएं उपलब्ध कराएं। इंस्पेक्टर ने आगामी मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए बैठक में क्षेत्रीय संवेदनशीलता का आकलन कर सतर्कता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...