जहानाबाद, जुलाई 13 -- करपी। निज संवाददाता। स्थानीय थाना में रविवार की शाम चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। परेड में थाना के सभी चौकीदार उपस्थित हुए। प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने सभी चौकीदारों से उनके क्षेत्र की सूचनाओं को प्राप्त किया। इन्होंने निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में चौकीदार सतर्कता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इसके अतिरिक्त यदि कहीं शराब का कारोबार किया जा रहा है या इसका सेवन किया जा रहा है तो इसकी सूचना थाने को दें, जिससे कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। क्षेत्र में ब्राउन शुगर के सेवन की शिकायतें भी मिल रही है। इस संबंध में सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश प्रभारी थानाध्यक्ष ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...