जौनपुर, जुलाई 8 -- जौनपुर। शीतला चौकिया धाम मंदिर के बगल में स्थित तालाब में मंगलवार की सुबह छह बजे अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की तलाब में डूबने से मौत हो गई। 20 वर्षीय शिवम मौर्य पुत्र विजई मौर्य निवासी जमालपुर थाना सरायख्याझा जौनपुर अपने दो दोस्त राम 22 वर्षीय सागर मौर्य निवासी जमालपुर और राजन मौर्य के साथ चौकिया धाम पहुंचे। दोनों दोस्त पानी की टंकी के समीप पहुंचे। शिवम मौर्य नहाने के लिए मंदिर के बगल में स्थित तालाब में चला गया। वहीं दोनों दोस्त तालाब के किनारे बैठे हुए थे। मृतक शिवम मौर्य सीढ़ियों पर कपड़ा उतारकर तालाब में नहाने चला गया। तालाब में लगे सुरक्षा रेलिंग को पारकर गहरे पानी नहाने चला गया। तैरने न आने के कारण पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। तालाब में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक अकेले तालाब में उतरते देखा गया। ...