सीतापुर, सितम्बर 19 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। क्षेत्र में बहने वाली चौका नदी के उफनाने से बाराबंकी जाने वाला मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। बांसुरा से भगवतीपुर मार्ग गौरा से जरावन मार्ग पर भी पानी चल रहा है। बाढ़ और कटान से पीड़ित ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं। ऐसे परिवारों ने बांध पर शरण ले रखी है। इन बाढ़ व कटान पीड़ितों के सामने फिलहाल रोजी-रोटी का भी संकट आ खड़ा हुआ है। तहसील प्रशासन द्वारा कटान व बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न की किट बांटी जा रही है। वहीं शारदा नदी में आए उफान से लहरपुर तहसील से होकर निकलने वाली चौका, किवानी और सुमली नदियां भी उफना चली हैं। इन नदियों के उफनाने से ब्लॉक क्षेत्र के गोड़ैचा चौराहा से लेकर सिरकुंडा तक का एरिया तथा छतौनी से लेकर सरैंया तक एवं जरावन, चंदौली, सरैंया, देशी लौकिया, चांदपुर लोधौनी, बांसुरा, रा...