आदित्यपुर, फरवरी 12 -- चांडिल। चौका थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में तालाब में डूबकर 45 वर्षीय व्यक्ति कालीपद कालिंदी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कालीपद कालिंदी चौका के खूंटी का रहने वाला था तथा शादी के बाद वह उरमाल स्थित ससुराल में ही रह रहा था। मंगलवार की सुबह शौच करने के बाद वह तालाब गया था। दोपहर बाद तालाब में उसके शव को ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पुलिस उरमाल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि इस सबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...