आदित्यपुर, अगस्त 29 -- चांडिल, संवाददाता। चौका थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे पर चौका ओवरब्रिज पर गुरुवार सुबह एक ट्रक पलट गया। दुर्घटना में ट्रक का चालक और खलासी घायल हो गये। इधर, ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर लगी एक स्ट्रीट लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गयी। चौका बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत प्रमाणिक ने बताया कि पिछले कुछ माह में ओवरब्रिज पर हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में अब तक पांच स्ट्रीट लाइट के खंभे उखड़ चुके हैं। स्ट्रीट लाइट के खंभे को एनएचएआई द्वारा अब तक नहीं लगाया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...