आदित्यपुर, अप्रैल 21 -- चांडिल। चौका थाना क्षेत्र के रांची-टाटा हाइवे स्थित बड़ामटांड में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल चौका के गिरीयाकोचा के रहने वाले हैं। घायलों में कल्याण हासापूर्ति, हाबियान हासापूर्ति व लोटो हासापूर्ति शामिल हैं। घटना शनिवार की देर रात की है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने घायलों को चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर ईलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया। दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...