आदित्यपुर, अप्रैल 21 -- चांडिल। चौका थाना क्षेत्र के चौका बस्ती में चुनाराम महतो के खपरैल के दो घरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान को छूने लगीं। घटना रविवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे की है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। चुनाराम ने बताया कि इस घटना में करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति पूरी तरह से जल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ तालेश्वर रविदास के निर्देश पर एजीएम भूवन महतो व चौका पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। चौका बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत प्रमाणिक ने कहा कि इसके पहले भी 27 मार्च को चौका में चुनाराम के साइकिल दुकान के पु...