आदित्यपुर, सितम्बर 23 -- चांडिल, संवाददाता। दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था के मद्देनजर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को चौका थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती हेसाकोचा गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन देशी शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया तथा भट्ठी में मौजूद 105 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया। वहीं, भट्ठी में रखे तीन हजार किलो जावा को भी नष्ट कर दिया गया। अखिलेश कुमार ने बताया कि अवैध भट्ठी संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...