आगरा, जुलाई 4 -- तहसील में हुई चोरी की वारदात के बाद अधिवक्ता सतर्क हैं। शुक्रवार को रजिस्ट्री कार्यालय में घूम रहे युवक को लोगों ने चोर होने के शक में पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाना शाहगंज ले गई। वहां उससे पूछताछ चल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना करीब तीन बजे की है। रजिस्ट्री कार्यालयों में बैनामा कराने वालों की काफी भीड़ थी। लोगों के पास रुपयों से भरा बैग था। अधिवक्ताओं ने किसी तरह मामला शांत कराया और उस युवक को बार हॉल में बैठाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आशंका है कि अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह के चैंबर से लाखों की नगदी समेत अन्य सामान से भरे बैग की चोरी की घटना में इसकी संलिप्तता तो नहीं है। पुलिस इसी पहलू से पूछता...