सहारनपुर, अगस्त 7 -- बीती रात गांव नयागांव में चोर होने की खबर से गांव में खलबली मच ग्रामीणों ने पहरा देकर रात बीताई। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे गांव नयागांव के पास एक व्यक्ति ने तीन चोर देखने पर शोर मचा दिया। शोर सुनकर लोग लाठी-डंडे लेकर एकत्र हो गए। और चोरों की तलाश करने लगे। लेकिन चोरों का कही पता नहीं लग सका। ग्राम प्रधान भरतपाल सिंह ने बताया कि बुधवार रात गांव में चोर आने की सूचना से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने रातभर गांव मे पहरा लगाया। उधर थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। झूठी अफवाह फैलाने वालों को बक्शा नही जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...