फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उससे मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद वासी एक महिला ने थाना सेक्टर-8 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 23 अक्टूबर को उसके बेटे ने मोटर साइकिल को सेक्टर-3 में वाइन शॉप के पास खड़ी की थी। जब उसने वापिस आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। इस संबंधमें थाना सेक्टर-8 में चोरी का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ऊंचा गांव की टीम ने रामवतार (29) वासी मंदौरी, पलवल को सेक्टर-3 के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने मोटरसाइकिल चुराई थी। -- समाप्त

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...