दरभंगा, सितम्बर 27 -- सिंहवाड़ा। शंकरपुर पंचायत के विश्वनाथपट्टी गांव में गत 26 सितम्बर की देर रात गांव से निकल रहे चार युवकों को ग्रामीणों में चोर समझकर पकड़ लिया। पिछले सप्ताह पांच घरों में हुई भीषण चोरी से आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने चारों को अपने कब्जे में लिया। गांव में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अतरबेल-भरवाड़ा मुख्य सड़क को कोभी चौक के पास जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि विगत दिनों से चोरी की घटना बढ़ गई है। विश्वनाथपट्टी गांव में हाल के दिनों में पांच घरों में चोरी की घटना हुई। पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के यजुआर थाना क्षेत्र निवासी एक बदमाश को गिरफ्तार भी किया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। सड़क जाम की सूचना मिलते दल-बल के साथ सिंहवाड़ा...