बाराबंकी, सितम्बर 21 -- सुबेहा। गांव के बाहर टहल रहे अज्ञात व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे सोहगौरा मजरे रोहनामीरापुर में रविवार की देर शाम गांव के पास गेरावां मार्ग पर एक अज्ञात युवक टहल रहा था। अचानक ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे पकड़ लिया। शोरगुल सुनकर आस पास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सुबेहा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से युवक को छुड़ाकर थाने लेकर चली गई। सुबेहा थानाध्यक्ष कृष्णकांत सिंह का कहना है कि युवक को थाने लाया गया है। पूछताछ की जा रही है। लोगों से अफवाह ना फैलाने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...