हाथरस, अगस्त 25 -- चोर समझ कर दो युवकों कोपीटा मुरसान। थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों को देर शाम गांव में पहुंचने पर गांव के लोगों ने चोर समझ कर पीट दिया। मारपीट में दोनों युवक घायल हो गए। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। नीरज निवासी चितावर व अमित निवासी सादाबाद मुरसान क्षेत्र के गांव नगला पदू में पहुंचे। वहीं गांव के लोगों ने दोनों युवकों को चोर समझ कर दबोच लिया और उनकी जमकर पीटाई की। मारपीट के दौरान दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हंगामा होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...