प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। फाफामऊ क्षेत्र के शांतिपुरम आवास योजना में नगर निगम के सफाई नायक को लोगों ने चोर समझकर पीट दिया। आवास योजना के सेक्टर एफ में मंगलवार सुबह सफाई के बाद सफाई नायक शिवांशु मोबाइल से फोटो खींच रहा था। मौके पर कुछ लोगों ने उसे चोर समझ लिया, जो चोरी के पहले घरों और मार्गों की फोटो खींच रहा है। लोगों ने सफाई नायक को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया। शिवांशु ने लोगों को बताया कि अधिकारियों को भेजने के लिए सफाई की फोटो खींच रहा था। जिस पर लोगों ने उससे पहचान पत्र मांगा। शिवांशु पहचान पत्र नहीं दिखा पाया तो लोगों ने फिर पीटना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफाई नायक किसी तरह बचकर भागा और फाफामऊ थाना पहुंच गया। थाने में उसने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर सफाई मजदूर एकता ...