सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव भऊपुर में रविवार एक युवक को लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ड्रोन के जरिए रेकी कर बदमाशों के आने की अफवाह फैल रही है। ग्रामीण रात को पहरा भी दे रहे हैं। रविवार रात थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव भऊपुर में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोर होने का शक जताते हुए युवक की जमकर पिटाई की और हंगामा कर दिया। इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि बाद में पता चला है कि युवक चोर नहीं है। वहीं, एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है ड्रोन से चोरी की अफवाहों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक भी किया...