प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- कुंडा, संवाददाता। बाइक से दोस्तो संग जा रहे युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया। युवकों ने पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने जब जांच को बुलाया तो मारपीट करने वाले लोगों ने गलती मानते हुए समझौता कर लिया। हथिगवां थाना क्षेत्र के चिरैया मिश्रदयालपुर गांव निवासी 24 वर्षीय गोविन्द अपने साथी 21 वर्षीय गुड्डन निर्मल और 28 वर्षीय निखिल सरोज के साथ बाइक से सोमवार रात घर लौट रहा था। जैसे ही वह लोग डीहा गांव के पास पहुंचे कुछ युवकों ने उनको चोर समझकर रोक लिया और जमकर पिटाई की। घायल युवकों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों का इलाज कराने के बाद आरोपियों को तलब किया तो वह लोग गलती मानते हुए समझौता कर लिया। एसओ नन्दलाल सिंह ने कहा कि पीड़ित युवकों ने समझौता कर लिया। इसी तरह कुंडा के समापुर गांव के पास दो युवको...