प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- गौरा। रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों को एक बुजुर्ग मिल गया। पिटाई करने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान होने पर बुजुर्ग को छुड़वाया। फतनपुर थाना क्षेत्र के सांढ़ और सिलौधी के बार्डर पर नहर किनारे चोरों के भय से सोमवार रात को ग्रामीण पहरा दे रहे थे। रात करीब 12 बजे एक बुजुर्ग को लोगों ने देखा तो चोर की आशंका के कारण बुजुर्ग से पूछताछ करने लगे। नशे मे होने के कारण बुजुर्ग कुछ बता नहीं पा रहा था। ग्रामीण इस दौरान बुजुर्ग को पीटने लगे। इसी बीच वहां पहुंचे पशु मित्र सोनू शुक्ला ने बुजुर्ग की पहचान लल्लू यादव के रूप में की। पहचान होने पर उसे ग्रामीणों से छुड़वा दिया गया और वो घर चला गया। चौकी प्रभारी बीरापुर प्रभांशु राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गई थी, पहचान होने पर बुजुर्ग को छोड़ दिया गया। ...