रामपुर, जुलाई 30 -- रामपुर। थाना गंज क्षेत्र के शुतुरखाना में सोमवार रात को एक मकान में चोर घुस आया। चोर यहां मकान में छत पर छिपा हुआ था। महिला रात में छत पर पहुंची तो उसने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। इससे मोहल्ले में चोर घुस जाने की खबर फैल गई। मोहल्ले में लोगों की भीड़ जमा हो गई। हमला करने के बाद चोर मौके से भाग निकला था। वहीं पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसे किसी मामले की शिकायत नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...