फिरोजाबाद, मई 6 -- शिकोहाबाद स्टेशन रोड स्थित छैकुर बाबा की मजार पर उर्स देखने गए युवक की जेब से चोर ने मोबाइल, नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रवी शर्मा पुत्र प्रेमदत्त शर्मा निवासी ग्राम असुआ 3 मई को छैकुर उर्स देखने के लिए गया था। इसी दौरान पास में बैठे रामरूप पुत्र नैनसुख निवासी ग्राम गोसपुरा ने युवक के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी ने मोबाइल के साथ ही 1500 रूपये व आधार कार्ड, पैन कार्ड भी चोरी कर लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...