शाहजहांपुर, फरवरी 3 -- चोर ने लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। महिला ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोर अपनी शाॅल,सैंडल मोबाइल घर छोड़कर भागने में सफल रहा। इलाके के चौरा बगैरखेत गांव की चमेली ने बताया कि उसका पति बेटी के लिए लड़का देखने गया था।गांव का एक व्यक्ति घर में घुस आया। घर में रखें सोने चांदी के गहने झाले, मांगबेंदा, बेसर, अंगूठी, पायजेवरी, करधनी व घर में रखी 92 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...