सहारनपुर, नवम्बर 20 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी, जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना के समय महिला किसी काम से चंडीगढ़ गई थी। वापस लौटने पर पता लगा तो अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इंदिरा कॉलोनी में पायल गुप्ता पत्नी परवीन गुप्ता किराए के मकान में रहती है। महिला के मुताबिक, 17 नवंबर को रात के समय वह किसी काम से अपने भाई के साथ चंडीगढ़ चली गई थी। पीछे से चोरों ने घर से कैमरा, एलसीडी, तीन जोड़ी पाजेब, सोने का सामान, 10 हजार की नगदी, बर्तन, नाक के मोती और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। वापस लौटने पर उन्हें घटना का पता चला। अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...