मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। इन शातिरों में भगवानपुर का गणेश पासवान, कांटी के कोल्हुआ पैगम्बरपुर का राहुल कुमार और रामनाथ धमौल का धीरज कुमार शामिल है। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर चिह्नित कर तीनों को दबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने धीरज के घर से चोरी की बाइक बरामद की। तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी रोड नंबर-2 से 25 मई की देर रात राजेश कुमार की बाइक उनके दरवाजा से चोरी हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित वाहन मालिक ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज से चोर गणेश की पहचान हुई। इ...