मोतिहारी, नवम्बर 27 -- मोतिहारी, निसं। अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश छतौनी पुलिस ने किया है। गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में यूपी के मैनपुरी जिला के नगला उसर गांव निवासी शेर सिंह, गजराज सिंह, विष्णु व राकेश कुमार शामिल है। इसकी जानकारी सदर-1 डीएसपी दिलीप कुमार ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 22,830 रुपए नकदी, 2 स्टेनली नाईफ ब्लेड, 4 ब्लेड, 1 पिलास, 1 कैंची, 1 चाकू, 3 मोबाइल व 3 साडी बरामद की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। साड़ी बेचने वाले व बस कंडक्टर बनकर करते थे चोरी : सदर-1 डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि बुधवार को छतौनी बस स्टैंड में यात्री के बैग से रुपए चोरी करते अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के एक बदमाश को रंगे हाथ गिरफ्तार किया ...