समस्तीपुर, अगस्त 26 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई की। एसडीपीओ ने बताया कि बदमाश टाटा मैजिक मालवाहक वाहन से पहुंचते थे और साइकिल से घूम-घूमकर दुकानों व घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में नर्गांवा गांव निवासी हरिहर प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार, मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के रामकांगुरा गांव निवासी मोहम्मद रहमान का पुत्र मोहम्मद कलाम तथा अहियापुर थाना क्षेत्र के कोलवा पैगंबरपुर गांव निवासी झगरू पासवान का पुत्र सुनील कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आरोपियों के ...