मुजफ्फर नगर, मई 23 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने डीडीए कार्यालय से सामान चोरी करने वाले आरोपी को दबोचकर चोरी किया सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को डीडीए कार्यालय से लगभग एक लाख रुपए की कीमत चार कम्प्यूटर, दो यूपीएस चोरीहुए थे । पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शातिर चोर नौशाद निवासी दीन मोहम्मद को पचेडा पुल से गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...